पागल सांढ़ के आतंक से डेढ़ दर्जन लोग घायल

राजगीर बाजार इन दिनों एक पागल साँढ़ के आतंक से परेशान और भयभीत है. दो दिनों में इस उग्र और बेकाबू साँढ़ ने करीब डेढ़ दर्जन लोगों को घायल कर दिया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 5, 2025 9:17 PM
an image

राजगीर. राजगीर बाजार इन दिनों एक पागल साँढ़ के आतंक से परेशान और भयभीत है. दो दिनों में इस उग्र और बेकाबू साँढ़ ने करीब डेढ़ दर्जन लोगों को घायल कर दिया है. घटना से बाजार में भय और अफरातफरी का माहौल है. घायलों में महिलाएं, बच्चे, वृद्ध और दुकानदार भी शामिल हैं. कई लोग अस्पताल में इलाजरत हैं. सूत्रों के अनुसार हिंसक साँढ़ पूरे दिन कभी इस रोड में तो कभी उस रोड में उत्पात करते रहता है. खासकर सुबह और शाम बाजार में भीड़ अधिक होती है उस समय अधिक उत्पात करते देखा जा रहा है. इससे स्कूल और कोचिंग जाने वाले बच्चों, महिलाओं और मार्केट में खरीदारी करने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. कई दुकानदार समय से पहले ही अपनी दुकानें बंद कर दे रहे हैं ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके. डॉ. अनिल कुमार, निर्मल द्विवेदी, सुरेन्द्र प्रसाद और अजय कुमार गुप्ता एवं अन्य स्थानीय लोगों के अनुसार, नगर प्रशासन को कई बार इसकी सूचना दी जा चुकी है. लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. नगर परिषद की लापरवाही पर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. शहरवासियों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस साँढ़ को पकड़ कर किसी सुरक्षित स्थान पर भेजे ताकि आम जनजीवन पर्यपक शहर राजगीर में सामान्य हो सके. यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ी अनहोनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version