राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने शेखपुरा के 68 खिलाड़ियों का दल रवाना

ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ शेखपुरा के अंतर्गत कुल 68 खिलाड़ियों का चयन बिहार ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित पांचवीं राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए किया गया है.

By AMLESH PRASAD | May 20, 2025 10:31 PM
an image

खपुरा. ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ शेखपुरा के अंतर्गत कुल 68 खिलाड़ियों का चयन बिहार ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित पांचवीं राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए किया गया है. यह प्रतियोगिता 21-22 मई को लखीसराय के खेल भवन में आयोजित की गयी है. ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ शेखपुरा के सचिव कुन्दन कुमार ने बताया कि जिला टीम के कोच के रूप हर्ष उज्जवल और राज साक्षी कसक नेतृत्व करेंगे. खिलाड़ियों ने लंबे समय से अभ्यास किया है. खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है.उनमें सीनियर बालक और बालिका वर्ग में आशीष कुमार, हर्षवर्धन,राजश्री,शिवानी का नाम शामिल है. जबकि,जूनियर बालक वर्ग में साहिल रजक, सुधांशु, विवान अभिनव राज, राम, सूरज कुमार, सुधांशु राज, यशवंत कुमार, स्वर्ण राज, सनी कुमार, रजनीश कुमार, आर्यन कुमार, रामवीर कुमार और जूनियर बालिका में प्रिया, खुशी, ऋषिका कश्यप, सृष्टि, सुबुही, रिया शामिल है. जबकि कैडेट बालक में ऋषिकेश कुमार, अमरजीत कुमार, पीयूष कुमार, आयुष राज वर्मा, विश्वजीत कुमार, रोहित सैनी, ओम शंकर, अभिजीत कुमार, नीतिक झा, राजनंदनी, मुन्नी, अमरजीत और कैडेट बालिका में वर्षा सोनाली, आयुषी, प्रियांशु, साक्षी कुमारी, अन्वेशा सिन्हा, खुशबू, प्रीति, मुननी कुमारी, सिमरन कुमारी इसके साथ ही सब जूनियर बालक–बालिका वर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं. जिले में इस बड़ी टीम के चयन पर स्थानीय खेल प्रेमियों में उत्साह है. वरीय उपसमाहर्ता सह खेल उपाधिक्षक धर्मराज कुमार एवं खेल प्रभारी राकेश कुमार, संत कोलंबस स्कूल के प्राचार्य श्रवण सिन्हा एवं संत मैरी स्कूल के प्राचार्य प्रिंस पी जे, निदेशक दीप्ति के एस, मॉडर्न इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर सब्बीर हुसैन खेल शिक्षक विशाल कुमार, शरद कुमार, गौरव कुमार, राजनंदन कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version