हाइवा ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 6, 2025 9:29 PM
feature

कतरीसराय. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. यह हादसा मायापुर मोड़ के पास स्थित शान ईंट भट्ठा के समीप हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सुन्दरपुर गांव निवासी दासो यादव के पुत्र मुन्ना यादव के रूप में हुई है. वह अपने ससुराल से मोटरसाइकिल द्वारा वापस गांव लौट रहा था, इसी दौरान सड़क किनारे खड़े एक हाईवा से उसकी मोटरसाइकिल टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के समय पीछे से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल मृतक की मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिससे उस पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के महरथ गांव निवासी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही कतरीसराय थाना की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए पावापुरी विम्स अस्पताल भेजा. वहीं, मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पावापुरी विम्स भेज दिया गया. इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version