महिला की हत्या कर शव गायब करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

चिकसौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरदार बिगहा की एक महिला तीन दिनों से लापता है. लापता महिला टुनटुन राम की पत्नी ममता देवी है.

By AMLESH PRASAD | July 14, 2025 10:51 PM
an image

हिलसा. चिकसौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरदार बिगहा की एक महिला तीन दिनों से लापता है. लापता महिला टुनटुन राम की पत्नी ममता देवी है. मायके के लोग हत्या कर शव को गायब करने का आरोप ससुरालजनों पर लगा रहे हैं. परिजन का कहना है कि तीन दिनों से ममता देवी को अता पता नही चल रहा है. जिसके बाद महिला के पिता पटना जिला के राजघाट निवासी यदुनंदन राम ने ससुराल के परिवार पर ममता की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाते हुए चिकसौरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गयी है. बताया जा रहा है कि दो साल पूर्व सरदार बिगहा गांव निवासी टुनटुन राम के साथ ममता की लव मैरेज शादी हुआ था. इस बीच एक बच्चा का भी जन्म दिया है. शनिवार से महिला लापता है. थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि पति, सास, ससुर, ननद समेत छह लोग के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है. बिंद में युवक की हत्या का मामला सुलझा, दो आरोपित गिरफ्तार बिहारशरीफ. बिंद थाना क्षेत्र के कुम्भरी नदी किनारे बरामद राजू रविदास की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है. यह मामला बिंद थाना कांड संख्या 140/25 के तहत दर्ज किया गया था. मृतक की पत्नी के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा गहन अनुसंधान शुरू किया गया था. जांच के क्रम में पुलिस ने सूरज कुमार (पिता उपेंद्र रविदास) और रोहित कुमार (पिता दिनेश मोची), दोनों निवासी ग्राम एवं थाना बिंद को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 1 जुलाई 2025 को राजू रविदास का सूरज के चाचा उमेश रविदास से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसी विवाद को लेकर सूरज ने संध्या में राजू को खिलाने- पिलाने के बहाने घर से बुलाया, और अपने सहयोगी रोहित के साथ मिलकर कुम्भरी नदी किनारे ईंट से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को नदी किनारे फेंक दिया गया. घटना के चश्मदीद साक्ष्यों ने भी पुष्टि की है कि 01 जुलाई की शाम को सूरज एवं रोहित को मृतक के साथ जाते देखा गया था. पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जल्द ही उनके विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version