भूमि अर्जन की समस्या का करें निदान

जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला भू-अर्जन शाखा से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 13, 2025 10:02 PM
an image

बिहारशरीफ. जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला भू-अर्जन शाखा से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले के विभिन्न अंचलों में चल रही भू-अर्जन परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई और कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई. डीएम ने मैप से हसनपुर से राजगीर अंतरराष्ट्रीय खेल अकादमी मोड़ तक एनएच-82 को 2 लेन से 4 लेन में परिवर्तित करने का कार्य. एनएच-30ए से लच्छुविगहा तक 2.75 कि.मी. पथ सुदृढ़ीकरण. हिलसा बाइपास. अशोक धाम से सरमेरा तक तटबंध-सह-कालीकृत सड़क निर्माण के लिए बल्लेपुर, प्यारेपुर, ससौर, ईसुआ, चेरो (सरमेरा अंचल) स्थल का अवलोकन किया. नूरसराय–अहियापुर–सिलाव होते हुए सालेपुर से राजगीर तक एनएच-82 को चार लेन में विकसित करना. एकंगसराय के मुजाहिजदपुर रेलवे लाइन आदि की जानकारी विस्तार से ली. समीक्षा बैठक के दौरान डीएम कुंदन कुमार ने भू-अर्जन से संबंधित सभी चिन्हित स्थलों का अवलोकन मैप के माध्यम से किया. उन्होंने कार्य की प्रगति की गंभीरता से समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएं समयबद्ध ढंग से पूर्ण की जाएं. जिन स्थानों पर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लंबित है, वहां त्वरित कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया.

उपस्थित पदाधिकारी

एनएच-82 चौड़ीकरण (राजगीर वाईपास)

रकवा: 3.7601 एकड़

स्थान: मौजा – गुलनी एवं मई (हिलसा अंचल)

विवरण: दो आरओबी सहित 7.0718 कि.मी. लंबा पथ निर्माण।

स्थान: लोदीपुर, मोहीद्दीनपुर, मानसिंहपुर, रामपुर (नगरनौसा अंचल)

स्थान: बल्लेपुर, प्यारेपुर, ससौर, ईसुआ, चेरो (सरमेरा अंचल)

विवरण: नदी/नालों पर पुल, कलभर्ट के साथ तटबंध सड़क निर्माण।

स्थान: अंधन्ना (नूरसराय अंचल)

विवरण: बेगमपुर होते हुए सड़क चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य।

स्थान: चौराई, मुजाहिदपुर (एकंगरसराय अंचल)

विवरण: मुजाहिदपुर रेलवे लाइन से पालीपर तक सड़क निर्माण।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version