बिहारशरीफ. जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला भू-अर्जन शाखा से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले के विभिन्न अंचलों में चल रही भू-अर्जन परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई और कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई. डीएम ने मैप से हसनपुर से राजगीर अंतरराष्ट्रीय खेल अकादमी मोड़ तक एनएच-82 को 2 लेन से 4 लेन में परिवर्तित करने का कार्य. एनएच-30ए से लच्छुविगहा तक 2.75 कि.मी. पथ सुदृढ़ीकरण. हिलसा बाइपास. अशोक धाम से सरमेरा तक तटबंध-सह-कालीकृत सड़क निर्माण के लिए बल्लेपुर, प्यारेपुर, ससौर, ईसुआ, चेरो (सरमेरा अंचल) स्थल का अवलोकन किया. नूरसराय–अहियापुर–सिलाव होते हुए सालेपुर से राजगीर तक एनएच-82 को चार लेन में विकसित करना. एकंगसराय के मुजाहिजदपुर रेलवे लाइन आदि की जानकारी विस्तार से ली. समीक्षा बैठक के दौरान डीएम कुंदन कुमार ने भू-अर्जन से संबंधित सभी चिन्हित स्थलों का अवलोकन मैप के माध्यम से किया. उन्होंने कार्य की प्रगति की गंभीरता से समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएं समयबद्ध ढंग से पूर्ण की जाएं. जिन स्थानों पर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लंबित है, वहां त्वरित कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया.
संबंधित खबर
और खबरें