Home बिहार बिहारशरीफ सांईं कॉलेज में बीएड में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ

सांईं कॉलेज में बीएड में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ

0
सांईं कॉलेज में बीएड में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ

शेखपुरा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए बिहार राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा सीईटी-बी.एड.-2025 का 28 मई, 2025 को आयोजन किया गया था. जिसका परीक्षा परिणाम 09 जून को प्रकाशित किया गया. राज्य के 14 विश्वविद्यालयों के सरकारी, अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में एन.सी.टी.ई. से स्वीकृत सीटों के विरूद्ध नामांकन होना है. इस प्रक्रिया में 16 जून से 29 जून, 2025 तक काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू है. इसके अन्तर्गत सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल्स के साथ सीईटी-बी.एड-2025 के आधिकारिक वेबसाईट https://biharcetbed-lnmu.in पर लॉग-इन करेंगे तथा काउंसिलिंग से संबंधित कोटिवार, सामान्य 1000 रुपया, पिछड़ा वर्ग 750 रू0 एवं अनुसूचित जाति/महिला 500 रू0 ऑनलाईन जमा करेंगे तथा कॉलेज विभाग का चयन करेंगे. अभ्यर्थी कम-से-कम 03 एवं अधिक से अधिक 09 कॉलेजों विभागों का चयन कर सकेंगे. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को आवश्यक रूप से यह ध्यान रखना है कि काउंसिलिंग के लिए एक बार ही रजिस्ट्रेशन होगा, जिसकी तिथि 16 जून से 29 जून, 2025 है. इसलिए सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थी इसी अवधि में काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन एवं महाविद्यालयविभाग का चयन कर लें. ज्ञात हो कि मुंगेर विश्वविद्यालय, मुँगेर में कॉलेजों की संख्या 05 एवं कुल सीटों की संख्या 500 है. इस आशय की जानकारी साईं कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग ओनमा शेखपुरा के चेयरमैन डॉ अंजेश कुमार ने दी. साथ ही शेखपुरा जिलेवासियों से अपील की है की आप सही से काउंसलिंग करा ले नहीं तो वाद में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और लोगों का शिकायत होता है की मेरा एडमिशन साईं कॉलेज में नहीं हो पा रहा है. आपको बता दे की आप कॉलेज आकर भी काउंसलिंग करा सकते है यहां यह सुविधा निःशुल्क है.साईं कॉलेज के चेयरमैन ने कहा कि काउंसिलिंग के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए मेधा एवं कोटि के आधार पर महाविद्यालय विभाग के आवंटन की सूची दिनांक 04 जुलाई, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version