सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट

समाहरणालय के मंथन सभागार में डीएम आरिफ अहसन व एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर सभी केंद्राधीक्षक, सभी प्रतिनियुक्ति स्टैटिक दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी जोनल दंडाधिकारी के साथ ब्रीफिंग किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 18, 2025 9:40 PM
an image

शेखपुरा. समाहरणालय के मंथन सभागार में डीएम आरिफ अहसन व एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर सभी केंद्राधीक्षक, सभी प्रतिनियुक्ति स्टैटिक दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी जोनल दंडाधिकारी के साथ ब्रीफिंग किया गया. सिपाही के रिक्त 19,838 पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 20,23,27,30 जुलाई एवं 03 अगस्त को भी एकल पाली में 12 से 02.00 बजे तक ली जानी है. जिला के पांच केन्द्रों में संजय गांधी स्मारक विद्यालय, डीएम हाइस्कूल, इस्लामिया उच्च विद्यालय, ऊषा पब्लिक स्कूल, एवं संस्कार पब्लिक स्कूल में परीक्षा आयोजित होगी. डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण,और कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराना हम सभी का दायित्व है.उन्होंने सभी केंद्राधीक्षक,सभी प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी जोनल दंडाधिकारी को सक्रिय रहने का निर्देश दिया.सभी पदाधिकारी संयुक्त आदेश अचूक रूप से अनुपालन करें.सभी केन्द्राधीक्षक परीक्षा के एक दिन पूर्व परीक्षा के सम्पूर्ण व्यवस्था, सीट प्लान,विद्युत्,जेनरेटर, पेयजल शौचालय आदि पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रतिनियुक्त स्टेटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक तथा पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने से 2.3 घंटा पूर्व से अर्थात 09:30 बजे पूर्वाह्न से सघन फ्रिस्किंग के साथ प्रवेश द्वार पर ईएडमिट कार्ड पर फोटो व पहचान-पत्र के साथ मिलान करते हुए प्रवेश दिया जायेगा. अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में अपने साथ केवल इएडमिट कार्ड व पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश करेंगे, कलम पर्षद द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में 10:30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति होगी तथा इसके उपरांत किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दी जायेगी.परीक्षार्थीयों को मोबाईल फोन एवं किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक उपकरण के साथ प्रवेश वर्जित होगा,जिसको कदाचार की श्रेणी में रखा जायेगा.एसपी ने कहा कि परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी, केंद्राधीक्षक के अनुमति के बाद ही परीक्षा कक्ष से बाहर जाएंगे.परीक्षा केन्द्र पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 500 मीटर के निषेधाज्ञा लागू रहेगा.परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर भी सभी अभ्यर्थियों की फोटो ली जायेगी. परीक्षा शुरू होने के उपरान्त परीक्षा कक्ष में, प्रत्येक अभ्यर्थी के फोटो और वीडियो उनके प्रवेश पत्र के साथ लिये जायेंगे. बैठक में एडीएम ,डीसीएलआर, एसडीओ,प्रतिनियुक्त पदाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ अन्य पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version