बिहारशरीफ. बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री सह नालंदा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रवण कुमार के द्वारा शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेन प्रखंड में लगभग 32 लाख रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया गया. उन्होंने कुतलुपुर गांव में पीसीसी ढलाई के तीन योजनाओं का उद्घाटन किया. जबकि 4 लाख 20 हजार रुपये की लागत से नाला निर्माण कार्य का उद्धाटन किया. इस अवसर पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गांवों में सड़क, नाला, पेयजल, आवास, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुलभ कराना है. उन्होंने कहा कि नालंदा विधानसभा क्षेत्र में विगत वर्षों में अनेक महत्वपूर्ण कार्य पूरे किये गये हैं. क्षेत्र के हर पंचायत में पक्की सड़कों का जाल बिछाया गया है. सभी गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ा गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत हजारों गरीब परिवारों को पक्के मकान मिले हैं. जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत तालाबों, आहर-पइन की सफाई और संरक्षण किया जा रहा है. हर घर नल का जल योजना से हर घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विकास की नई दिशा दी है. उनके नेतृत्व में बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ है, और शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है. कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने जनता से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और विकास में भागीदार बनें. इस मौके पर बेन प्रखंड जदयू अध्यक्ष अरविंद पटेल, संतोष कुमार, कुमुद कुमार, सुनील पासवान, लक्ष्मण प्रसाद, अनिल पासवान, अभिमन्यु कुमार, टुनटुन सिंह, संतोष बारा, उपेंद्र कुमार, राजेश सिंह, विनोद पासवान, उमेश मांझी, सुनील मांझी, अशोक पासवान, उदय पासवान, महेंद्र महतो, विरमणी प्रसाद एवं जदयू के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें