बिहारशरीफ नगर के लिए 31 करोड़ की योजना की मंजूरी

जल संसाधन व संसदीय कार्य विभाग, बिहार सरकार के मंत्री एवं जिला प्रभारी विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शहर के समाहरणालय में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना (सीएमएसवाई) की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 12, 2025 10:34 PM
an image

बिहारशरीफ. जल संसाधन व संसदीय कार्य विभाग, बिहार सरकार के मंत्री एवं जिला प्रभारी विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शहर के समाहरणालय में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना (सीएमएसवाई) की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नगर निगम बिहारशरीफ के विकास के लिए कुल 31 करोड़ 64 लाख 63 हजार 740 रुपये की 25 योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में मंत्री श्रवण कुमार के प्रतिनिधि, बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पर्यावरण मंत्री डॉ सुनील कुमार समेत सभी जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत प्रस्तावित परियोजनाओं का समर्थन किया और इनके शीघ्र क्रियान्वयन पर जोर दिया. बैठक में शहर के विभिन्न वार्डों में सड़क, नाली, पुल, जल निकासी और सामुदायिक भवनों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए, ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. ससमय व गुणवत्तापूर्ण निर्माण पर उन्होंने जोर दिया. उन्होंने बताया कि इन विकास कार्यों के पूरा होने के बाद बिहारशरीफ शहर का आधारभूत ढांचा मजबूत होगा और नागरिक जीवन सुगम होगा. प्रमुख विकास योजनाएं एवं प्राक्कलन मीरदार प्राथमिक विद्यालय से पुलिया तक नाला एवं पथ निर्माण – 91,92,020 रुपये वार्ड 21 देवीसराय में एनएच 20 से प्रमोद के मकान तक नाला व पीसीसी निर्माण – 2,47,92,200 रुपये सोहसराय स्थित सूर्य मंदिर से पंचाने नदी पर इंद्रधनुषी पुल का निर्माण – 1,78,04,985 रुपये वार्ड 48 मघड़ा देवी स्थान से पंचाने नदी छठ घाट तक ईंट सोंलिंग एवं पीसीसी निर्माण – 3,25,50,418 रुपये वार्ड 03 बिजनी अड़ान में सामुदायिक भवन निर्माण – 50,08,509 रुपये वार्ड 51 वाजितपुर प्राथमिक विद्यालय से एनएच रामलखन सिंह यादव कॉलेज तक पथ निर्माण – 1,52,48,493 रुपये वार्ड 01 सोहडीह में एनएच 20 से कब्रिस्तान तक पुलिया एवं पीसीसी निर्माण – 46,77,856 रुपये वार्ड 46 में दुर्गा स्थान से सोराबीपर मोड़ तक पथ निर्माण – 35,99,499 रुपये वार्ड 04 सोहसराय में पंचाने नदी पर नाला निर्माण – 2,88,52,16 रुपये वार्ड 12 बिहारशरीफ-रहुई रोड से इमादपुर तक पथ निर्माण – 1,64,54,976 रुपये वार्ड 16 अंबेर में नागरिक सुविधा केंद्र का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण – 50,08,509 रुपये वार्ड 33 में महलपर चौराहा से कुशवाहा भवन तक नाला व पीसीसी ढलाई – 99,00,299 रुपये खरजमा मोड़ से पंचाने नदी तक जल निकासी नाला निर्माण – 2,15,06,835 रुपये वार्ड 46 में झींगनगर से कादीर बिगहा मोड़ तक नाला व पीसीसी ढलाई – 3,97,45,634 रुपये वार्ड 01 में एनएच 20 से सोहडीह की ओर गोलापर जाने वाली सड़क का जीर्णोंद्धार-13903892.00 रुपये सोहसराय चौक से पुरब की ओर खासगंज लोहगानी होते हुए बिहार निजाज पथ तक सड़क निर्माण कराने की योजना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version