बिहारशरीफ. अब नालंदा से गुजरात के अहमदाबाद तक की यात्रा और भी सहज होने जा रही है. रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब अजीमाबाद एक्सप्रेस ट्रेन राजगीर से चलायी जायेगी, जिससे राजगीर, बिहारशरीफ, नालंदा जैसे प्रमुख स्टेशनों से इस ट्रेन का आरक्षित टिकट प्राप्त करना संभव होगा. इसकी जानकारी नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने संवाददाताओं को दी. उन्होंने बताया कि नालंदा जिले के कपड़ा, टाइल्स-मार्बल, हीरा एवं सोना व्यवसाय से जुड़े हजारों व्यापारी लंबे समय से अहमदाबाद और सूरत जैसे औद्योगिक शहरों से आवागमन करते हैं. ऐसे में यहां से डायरेक्ट ट्रेन की मांग वर्षों से उठ रही थी. रेल मंत्री से की थी पहल : सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि नालंदा के व्यापारियों की मांग को लेकर उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी और इस विषय को गंभीरता से उठाया था. मंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अजीमाबाद एक्सप्रेस को राजगीर से चलाने का आदेश जारी कर दिया. पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा : सांसद ने यह भी बताया कि राजगीर और नालंदा जैन-बौद्ध धर्मावलंबियों का प्रमुख तीर्थ स्थल है. यहां हर वर्ष देश-विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं, जिससे पर्यटन क्षेत्र और स्थानीय कारोबार में लगातार वृद्धि हो रही है. अब सीधी रेल सेवा मिलने से न केवल व्यापार को गति मिलेगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. व्यवसायियों में हर्ष, सांसद को कहा धन्यवाद : इस निर्णय के बाद जिले भर के व्यवसायियों में हर्ष और उत्साह का माहौल है. सोहसराय थोक कपड़ा व्यवसाय संघ के अध्यक्ष एवं जदयू नेता प्रदुमन कुमार की अगुवाई में व्यवसायियों ने सांसद कौशलेंद्र कुमार से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया. टाइल्स-मार्बल कारोबारियों और हीरा-स्वर्ण व्यापारियों ने भी इस ऐतिहासिक कदम के लिए सांसद को साधुवाद दिया और उम्मीद जताई कि इससे नालंदा जिले का संपर्क देश के बड़े औद्योगिक केंद्रों से और मजबूत होगा.
संबंधित खबर
और खबरें