बिहारशरीफ. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार राज्य रोजगार और विकास के क्षेत्र में इतिहास रच रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के हजारों युवाओं को शिक्षक, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति दी है जिससे देश में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी देने वाला राज्य बना है. बिहार ने नौकरी तथा रोजगार देने में इतिहास रच दिया है. मंत्री ने मंगलवार को नूरसराय प्रखंड के मेयार पंचायत में 58 लाख की लागत से योजना की उद्घाटन और शिलान्यास के दौरान कही. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में दुगनी गति से विकास हो रहा है. बिहार में जो विकास का कार्य हो रहा है उसकी बराबरी देश का कोई राज्य नही कर सकता है. उन्होंने कहा कि सूबे का गांव, शहर से सुंदर बन रहे हैं. गांव के लोगो को शहरों जैसी सुविधा मिल रही है. किसानों को बिजली की मुक्कमल व्यवस्था की जा रही है, ताकि किसान को सिंचाई की और बेहतर सुविधा हो सके. किसानों के लिए बिजली की अलग फीटर की व्यवस्था की जा रही है. जीविका के माध्यम से गांव की महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. गांव की महिलाओं के लिए जीविका वरदान साबित हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 60 साल से अधिक आयु के वृद्धजन व दिव्यांगों को पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 सौ रुपये किया जो सराहनीय कार्य है. इस अवसर पर विधान पार्षद रीना यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में न्याय के साथ बिहार में विकास हो रहा है. बिहार में जो विकास का कार्य हुआ है उसका अनुकरण दूसरे राज्यों में हो रहा है. इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सोनी लाल, डाॅ सुनील दत्त, प्रवक्ता डाॅ धनंजय कुमार देव, राकेश कुमार, बंटी यादव, दीपु कुमार, नकुल प्रसाद, धर्मेंद्र यादव, चिंटू पटेल, अभिनव कुमार, उपेंद्र सिंह, चंदेश्वर यादव, सुरेश सिंह, राजेश महतो, चौहान यादव, बब्लू सिंह, गणेश कुमार, बंटी कुमार, भुवनेश्वर प्रसाद, सौरभ यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें