biharsharif news : अपहृत व्यापारी बरामद, कट्टा व गोली के साथ दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

biharsharif news : बिंद थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के अमावां खंधा के समीप पुलिस को मिली सफलता

By SHAILESH KUMAR | March 29, 2025 11:15 PM
an image

बिंद (नालंदा). बिंद थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के अमावां खंधा समीप से पुलिस ने एक अपहृत व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने दो अपहरणकर्ता को एक कट्टा व पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. अपहृत केमिकल व्यापारी झारखंड टाटानगर के आदित्यपुर सरायकेला थाना निवासी दीपक कुमार कनौडिया है. अपहृत दीपक कुमार कनौडिया ने बताया कि बाढ़ एनटीपीसी में केमिकल सप्लाइ करने के लिए मीटिंग का झांसा देकर पटना बुलाया गया. टाटानगर से पटना के लिए बस पकड़े. बदमाशों ने फोन कर बिहारशरीफ बाइपास पर उतरने के लिए कहा. बिहारशरीफ बाइपास पर उतर गए इसके बाद बदमाशों ने कार में बैठाकर एक गुप्त जगह पर ले गया. वहां ले जाकर हमारा मोबाइल, एटीएम व पर्श छिन लिया. पर्स में 28 सौ रुपये भी थे. एटीएम से 47 हजार रुपये भी निकाल लिये. इसके बाद बदमाशों ने हमारे साथ मारपीट कर अपहरण कर लिये जाने कि बात कहने लगा. मारपीट कर अपहरण कर लिये जाने कि सूचना घर वाले को देने कहा. परिजन से 50 लाख रुपये कि फिरौती की मांग करते हुए स्थान पर पहुंचाने को कहा. परिजन को बदमाशों ने कहा फिरौती नहीं देने पर गोली मार देंगे. फिर हमारे आंख में काली पट्टी लगा दुसरे जगह घुमाते रहा. कमरे में बंदकर बार -बार रूपया नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी देने लगे. इसी बीच पुलिस पहुंच गयी. पुलिस को आते देख अपहरणकर्ता कमरे से हमको निकालकर खंधा की तरफ लेकर भागने लगा. फिर पुलिस ने खदेड़कर बदमाशों को पकड़ लिया. पीड़ित के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि अपहरण कर लिये जाने कि सूचना मिलने पर जिले के पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर अपहरण कर लिये जाने की शिकायत की. पुलिस अधीक्षक ने आदित्यपुर थाने के एसएचओ को निर्देश दिया. एसएचओ ने अपहरणकर्ता के मोबाइल को ट्रेस किया. मोबाइल ट्रेस में बिहार के नालंदा जिले के बिंद थाना का लोकेशन आने पर बिंद थाना को अपहरण की जानकारी दी. बिंद थानाध्यक्ष ने दो घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से दीपक को सकुशल बरामद कर परिजनों को जानकारी दी. पुलिस यदि त्वरित कार्रवाई नहीं करती तो हमारे भाई को अपहरणकर्ता जान से मार देता. थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि अपहरण कर लाये जाने कि सूचना मिलते ही लोकेशन के आधार पर घेराबंदी की. जानकारी मिलने के दो घंटे के अंदर अपहृत व्यापारी को सकुशल बरामद कर लिया. दो अपहरणकर्ता को भी पकड़ लिया. गिरफ्तार बदमाश लोदीपुर गांव निवासी जागेश्वर माहतो के पुत्र जितेंद्र कुमार व अमावां गांव निवासी रामबृक्ष माहतो के पुत्र गौतम कुमार है. बदमाशों के पास से एक पिस्टल व पांच कारतूस बरामद हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version