biharsharif news : तकनीकी नवाचारों पर इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई संगोष्ठी

biharsharif news : वर्तमान समय में तकनीकी प्रगति जिस तेजी से हो रही है, उसमें इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी) और ओवर द एयर (ओटीए) तकनीक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गयी है

By SHAILESH KUMAR | April 8, 2025 10:25 PM
an image

शेखपुरा. वर्तमान समय में तकनीकी प्रगति जिस तेजी से हो रही है, उसमें इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी) और ओवर द एयर (ओटीए) तकनीक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गयी है. इसी को लेकर अभियांत्रिकी महाविद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को उभरती हुई तकनीकों की गहरायी से जानकारी देना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना था. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ केएल पुष्कर, प्राचार्य, राजकीय पॉलिटेक्निक, बाढ़ और सैयद मोहम्मद असदुर रहमान उपस्थित रहे. दोनों ही वक्ताओं ने अपने तकनीकी अनुभव, ज्ञान और शोधों के माध्यम से छात्रों को अत्यंत प्रेरणादायक जानकारियां प्रदान कीं. डॉ केएल पुष्कर ने इलेक्ट्रॉनिक्स की मूल अवधारणाओं को सरल व रोचक तरीके से समझाया. वर्तमान युग में उनकी उपयोगिता पर विस्तृत व्याख्यान दिया. उनका व्यावहारिक दृष्टिकोण छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ. वहीं, सैयद मोहम्मद असदुर रहमान ने ओटीए और आईओटी के विभिन्न आयामों को विस्तारपूर्वक समझाया.उन्होंने बताया कि कैसे यह तकनीकें आज के स्मार्ट युग को सशक्त बना रही हैं. इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, कंप्यूटर साइंस एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागों के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और वक्ताओं से संवाद कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया. संगोष्ठी के संरक्षक के रूप में प्राचार्य डॉ. जयशंकर प्रसाद केसरी की सशक्त उपस्थिति ने कार्यक्रम को एक ऊंचा मंच प्रदान किया. उन्होंने छात्रों को तकनीकी अनुसंधान और नवाचारों की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. सुनीता सिंह थीं, जिनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संपूर्ण आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. कुछ छात्रों जैसे आदित्य सागर, राज सिंह, गोपेश कुमार, कोमल कुमारी, अर्चना कुमारी, रूपा कुमारी और साथ ही साथ कई बच्चों ने बढ़-चढ़ कर इस सेमिनार में भाग लिया. इस संगोष्ठी ने छात्रों को नवीनतम तकनीकों की वास्तविक समझ प्रदान की और उन्हें अपने करियर के प्रति और अधिक सजग, जागरूक एवं प्रेरित किया. ऐसे आयोजन तकनीकी शिक्षा को व्यवहारिकता से जोड़ने का श्रेष्ठ माध्यम बनते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version