अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार छात्र की मौत
नूरसराय थाना क्षेत्र दहपर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक विकास कुमार नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव निवासी विजय यादव का पुत्र था.
By AMLESH PRASAD | May 13, 2025 11:23 PM
शेखपुरा. उत्पाद विभाग की एक टीम ने बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नारायणपुर मुहल्ले में छापेमारी कर एक महिला शराब धंधेबाज को शराब निर्माण करते रंगेहाथ पकड़ लिया. गिरफ्तार महिला धंधेबाज की पहचान महेंद्र चौधरी का पत्नी पांचो देवी के रूप में की गयी है. छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद थानाध्यक्ष मो इमरान ने किया. टीम में उत्पाद जमादार मधु कुमारी और सशस्त्र बल भी शामिल थे. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के पास से चार लीटर देसी शराब बरामद किया गया. उसके विरुद्ध एक प्राथमिकी स्थानीय उत्पाद थाने में दर्ज कर उसे उत्पाद मामले के विशेष न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है