Home बिहार बिहारशरीफ गोइठवा नदी में भैंस धोने गया लापता युवक का शव बरामद

गोइठवा नदी में भैंस धोने गया लापता युवक का शव बरामद

0
गोइठवा नदी में भैंस धोने गया लापता युवक का शव बरामद

बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के गुलनी गांव स्थित गोइठवा नदी में शुक्रवार की शाम भैंस धोने के लिए गया युवक लापता हो गया था जिसका शव रविवार को अहले सुबह नदी से बरामद किया गया. लापता युवक गुलनी गांव निवासी रामधार यादव का पुत्र शेरु यादव था. लापता युवक को ग्रामीण नदी में खोजने में जुटे थे. छत्तीस घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का पता नही चल सका था. एसडीआरएफ की टीम भी लगी हुई थी़ लेकिन सफलता हासिल नही हुई. रविवार की अहले सुबह शव नदी में मिला. बताया जाता है कि शेरू यादव शुक्रवार की शाम अपने भैंस को धोने के लिए गोइठवा नदी गया था. देर शाम तक घर नही लौटने पर परिजन खोजने निकले तो नदी किनारे भैंस थी लेकिन युवक नही था. अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजन एवं ग्रामीण नदी में स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से खोजबीन किया लेकिन पता नही चल सका था. दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि शव की बरामदगी कर ली गयी है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version