पांचवें चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा आज

जिले में बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पांचवें चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

By AMLESH PRASAD | July 29, 2025 10:14 PM
an image

बिहारशरीफ. जिले में बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पांचवें चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए जिले में प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. परीक्षा को लेकर जिले में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां 16058 अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की तैयारी पर्षद के नियमों तथा निर्देशों के अनुसार पूरी कर ली गयी है. परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में 12.00 बजे मध्याहन से 02.00 बजे अपराह्न तक किया जाएगा. परीक्षा में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में 9:30 बजे पूर्वाह्न से 10:30 बजे पूर्वाह्न तक प्रवेश दिया जायेगा. देर से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को अपने साथ सिर्फ एडमिट कार्ड तथा फोटो पहचान पत्र के अलावा किसी अन्य वस्तु के साथ प्रवेश नहीं दिया जायेगा. विशेष रूप से परीक्षार्थी अपने साथ बैग, मोबाइल, घड़ी, बेल्ट, ब्लूटूथ अथवा किसी अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि के साथ परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. यहां तक की परीक्षार्थियों को अपने साथ कलम भी लेकर परीक्षा केंद्र पर नहीं जाना है .परीक्षा का आयोजन कदाचारमुक्त एवं शान्तिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस सशस्त्र बल की स्टैटिक प्रतिनियुक्तियां की गयी है. साथ ही गश्ती दल दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है.

परीक्षा केंद्रों पर लागू रहेगी निषेधाज्ञा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी काजले वैभव नितिन के द्वारा परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केन्द्रों पर धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. इसके तहत परीक्षा केन्द्र के इर्द-गिर्द 500 गज व्यासार्द्ध तक निषेद्याज्ञा लागू रहेगा. इसके तहत एक साथ पांच या उससे अधिक व्यक्ति का इकट्ठा होना, शस्त्र लेकर चलना, परीक्षा संचालन के दौरान अनाधिकृत आवाजाही, किसी प्रकार का घातक हथियार जैसे लाठी, भाला, गडासा तथा कोई आग्नेयास्त्र, जिसमें लाईसेन्स पर धारित आग्नेयास्त्र भी शामिल है, निषिद्ध रहेगा. इस आदेश का उल्लंघन करने पर सुसंगत प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसी प्रकार निषेधाज्ञा के तहत परीक्षा केन्द्रों के आसपास की सभी फोटो स्टेट की दुकानें तथा साइबर कैफे आदि बंद रहेंगे. लाउडस्पीकर आदि के इस्तेमाल पर पूर्णतः रोक रहेगी.

शहर के इन केन्द्रों पर आयोजित होगी परीक्षा:-

-सोगरा कॉलेज, गगनदीवान, बिहारशरीफ

-बिहार टाउन उच्च विद्यालय, बिहारशरीफ

-आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय बिहारशरीफ

-पीएल साहू प्लस टू उच्च विद्यालय

सोहसराय

-एसएस बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय बिहारशरीफ

-नेशनल प्लस टू उच्च विद्यालय शेखाना

-आवासीय मोडल मध्य विद्यालय, भैंसासुर

-पीसीपी इंटर कॉलेज रहुई रोड, सोहसराय

-सदानंद इंटरमीडिएट कॉलेज, बिहारशरीफ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version