बिहारशरीफ. जिले के पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र में साइबर ठगी के एक शातिर अपराधी को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी अल खैर बैंक इस्लामिक लोन फाइनेंस के नाम पर सस्ते ब्याज दर पर लोन देने का विज्ञापन देकर लोगों को ठग रहा था. बुधवार 11 जून 2025 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, राजगीर के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. सुबह करीब 10 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक नीले रंग की अपाचे बाइक (BR27V 6829) पर साइबर ठग बाहदुरगंज की ओर से आ रहा है. सूचना के बाद ग्राम सकुचीसराय के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें आरोपी को पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान शेखपुरा जिला के कुसुम्भा थाना क्षेत्र के देवले गांव निवासी रामेश्वर रविदास का पुत्र विरेश रविदास के रूप में हुई.आरोपी के पास से साइबर ठगी में इस्तेमाल करने वाला एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 21 हज़ार नकद, नीले रंग की टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल (BR27V 6829), लोन देने के नाम पर फर्जी कागजात एवं प्रचार सामग्री एवं मोबाइल की जांच में लोन फाइनेंस से जुड़े फर्जी विज्ञापनों और लिंक के साक्ष्य भी मिले हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके अपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. संभावना है कि यह एक बड़े साइबर ठगी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है. जल्द ही अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. गिरफ्तारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, राजगीर सुनील कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक, गिरियक अंचल मनीष भारद्वाज, थानाध्यक्ष, पावापुरी ओपी गौरव कुमार सिंह, विनोद कुमार एवं पावापुरी ओपी के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें