डाटा इंट्री ऑपरेटर का 17 जुलाई से हड़ताल

जिले के सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर शुक्रवार, 17 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 16, 2025 10:15 PM
an image

बिहारशरीफ. जिले के सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर शुक्रवार, 17 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. इससे जिलेभर में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आरटीपीएस, अंचल कार्यालय, भूमि निबंधन सहित कई आवश्यक सेवाएं बाधित होने की आशंका है. इस हड़ताल को लेकर डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ ने पहले ही प्रशासन और सरकार को पत्र भेजकर चेतावनी दी थी कि यदि 15 जुलाई तक उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की गई, तो 17 जुलाई से वे कामकाज ठप कर देंगे. ऑपरेटरों की आठ सूत्री मांगें वर्षों से लंबित हैं, जिसे लेकर वे अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. मंगलवार देर शाम सभी विभागों में कार्यरत ऑपरेटरों की एक ऑनलाइन बैठक हुई, जिसमें सभी ने एकजुट होकर हड़ताल पर जाने का संकल्प दोहराया. हड़ताल के दौरान राज्यस्तरीय संगठन के नेतृत्व में पटना में नियमित धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा. इसके लिए सभी जिलों के चयनित डाटा इंट्री ऑपरेटर बारी-बारी से पटना पहुंचेंगे और प्रदर्शन में भाग लेंगे. संघ का कहना है कि यह आंदोलन सिर्फ वेतन या नियुक्ति को लेकर नहीं, बल्कि सम्मानजनक कामकाज और स्थायित्व के लिए है. सभी ऑपरेटर इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए आर्थिक, शारीरिक और राजनीतिक रूप से एकजुट हैं. यह हड़ताल गोप गुट के आह्वान पर की जा रही है, जिसे अप्रत्यक्ष रूप से संविदा कर्मियों के विभिन्न संघों और संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है. जिले में हजारों लोग प्रतिदिन सरकारी सेवाओं के लिए डाटा इंट्री ऑपरेटरों पर निर्भर हैं. ऐसे में हड़ताल लंबी चली, तो आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version