बिंद. थाना क्षेत्र के मदनचक गांव में पशु चराने गये अधेड़ की दोमुहा नदी के रामापीपर के समीप पानी भरे पइन में डूबने से मौत हो गयी. मृतक मदनचक गांव निवासी रामचरण यादव के करीव 45 वर्षीय पुत्र मनोज यादव है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक घर से पशु चराने के लिए नदी की तरफ गया था. पशु चराने के दौरान युवक शौच के लिए पइन के किनारे गया था. शौच के बाद पानी छूने के दौरान पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया. चरवाहे ने काफी देर तक शौच से नहीं लौटने पर देखने गया तो अधेड़ का चप्पल पानी किनारे पड़ा देखकर शोर मचाया. शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जूट गई. लोगों के सहयोग से पानी से शव को बाहर निकाला गया. लोगों ने घटना कि जानकारी पुलिस को दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुनि सह थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह व मुखिया प्रतिमा कुमारी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. मुखिया कुमारी ने परिजन को सांत्वना दिया. कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत पीड़ित परिवार को तीन हजार रुपये सहायता राशि दी. अचानक घटना कि जानकारी परिजन को मिलते ही घरों में कोहराम मच गया. पत्नी रेखा देवी कि चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. आसपास के लोगों कि आंखें नम हो गई. मृतक के तीन पुत्र व चार पुत्रियां हैं. एक पुत्री की शादी कर दी गई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें