बुजुर्ग की ट्रक की चपेट में आने से मौत

इसलामपुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर - गया मुख्य सड़क मार्ग पर गोपालगंज गांव के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक की चपेट मे आने से एक व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हो गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 17, 2025 9:19 PM
an image

इसलामपुर . इसलामपुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर – गया मुख्य सड़क मार्ग पर गोपालगंज गांव के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक की चपेट मे आने से एक व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए इसलामपुर सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी व्यक्ति को चिंताजनक स्थिति मे पावापुरी विम्स रेफर कर दिया. इलाज के लिए पावापुरी ले जाने के क्रम रास्ते मे जख्मी व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति इसलामपुर थाना क्षेत्र के अमरूदिया विगहा गांव निवासी 65 वर्षीय राजेंद्र दास बतलाया जाता है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मृतक व्यक्ति के शव को सड़क पर रखकर इसलामपुर -गया मुख्य सड़क मार्ग को अमरूदिया विगहा गांव के समीप सड़क को अवरुद्ध कर करीब एक घंटे तक सड़क को जाम कर दिया. इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बतलाया कि मृतक राजेन्द्र दास गुरूवार को सुबह अपने घर अमरुदिया विगहा गांव से पैदल कृषि कार्य के लिए अपने खेत पर जा रहा था कि गोपालगंज गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक चालक ने चपेट में लेकर धक्का मार दिया. परिजनों के द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम की खबर सुनते ही इसलामपुर थाना पुलिस के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, राजस्व अधिकारी अंतरीक्ष दीप ,भाकपा माले के अंचल सचिव उमेश पासवान ने घटना स्थल पर पहुंचकर सड़क जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों को समझा – बुझाकर मृतक के परिजनों को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रूपये का चेक एवं वार्ड पार्षद दिनेश पासवान ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के परिजनों को तीन हजार रूपया देने के बाद के ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया. सड़क जाम हटते ही पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version