बारात जा रहे बहनोई-साले की सड़क हादसे में मौत

शादी की खुशियां मातम में बदल गईं जब नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के जोगिया गांव निवासी राजीव कुमार और नूरसराय थाना के भखरी गांव निवासी रॉकी कुमार की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 5, 2025 9:16 PM
an image

बिहारशरीफ / चंडी . शादी की खुशियां मातम में बदल गईं जब नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के जोगिया गांव निवासी राजीव कुमार और नूरसराय थाना के भखरी गांव निवासी रॉकी कुमार की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. यह हृदयविदारक हादसा पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के नया का रोड के पास हुआ, जहां एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने दोनों युवकों को कुचल डाला. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक राजीव कुमार (पिता: सुधीर राम) और उसका चचेरा साला रॉकी कुमार (पिता: भरोसा राम) बाइक से नगरनौसा के कैला भदरु गांव से बारात लेकर फतुहा के मकसूद जा रहे थे. रास्ते में नयका रोड के पास अचानक एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. एक महीना पहले ही हुई थी शादी, घर में अब भी सजा था मड़वा परिजनों के अनुसार, राजीव कुमार की एक महीने पहले ही शादी हुई थी. अभी तक घर के ऊपर मड़वा का बांस भी नहीं उतरा था, और उसकी पत्नी पूनम कुमारी के हाथों की मेंहदी तक नहीं छूटी थी. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. इस हादसे ने नवविवाहित दंपति के सपनों को चूर-चूर कर दिया. राजीव अपनी मां-बाप का इकलौता पुत्र था. मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. पत्नी पूनम कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं माता-पिता की चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. मातम में बदल गई बारात बारात के माहौल में खुशियां होनी थीं, लेकिन दो नौजवानों की असामयिक मृत्यु ने सबकुछ बदलकर रख दिया. परिजनों ने प्रशासन से ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version