थरथरी़ थरथरी थाना क्षेत्र के कनक विगहा पैक्स गोदाम के पास थरथरी-परबलपुर मुख्य सड़क पर गुरुवार को एक अनियंत्रित मालवाहक टेंपों खड़े लोगों के बीच जा घुसा. इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थरथरी में चल रहा है. मृतक की पहचान कतरू विगहा निवासी प्रवेश मांझी के 38 वर्षीय पुत्र इंदल मांझी के रूप में की गयी है. इंदल मांझी अपनी वृद्ध मां के श्राद्ध कार्यक्रम का निमंत्रण देने दो सहयोगियों के साथ अमेरा गांव जा रहे थे. गांव का पता पूछने के लिए वे कनक विगहा पैक्स गोदाम के पास रुके थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार टेंपो ने संतुलन खो दिया और तीनों को रौंद दिया. घटना में इंदल मांझी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनके साथ मौजूद 20 वर्षीय विजय मांझी एवं 14 वर्षीय रोहित कुमार घायल हो गये. दोनों का इलाज थरथरी पीएचसी में जारी है. सभी पीड़ित परबलपुर थाना क्षेत्र के कतरू विगहा गांव के निवासी हैं. मृतक इंदल मांझी अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था और ईंट भट्ठा पर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसके पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें