हिलसा. शहर के विभिन्न जगहों पर सड़को से गुजरने बाले डाक बम व कांवरियों के बीच शिविर लगाकर फल, शरबत, बोतल के पानी, जूस, दवा, इत्यादि का वितरण किया गया. इस दौरान बाबा सिद्धनाथ डाकबम सेवा समिति के द्वारा शहर के योगीपुर मोड पर डाक बम बोल बम सेवा शिविर लगाकर फतुहा से बराबर जाने बाले डाक बम एव काँवरिया को पानी का वोतल, जूस दवा इत्यादि का वितरण किया. बता दे कि चौथी व इस साल का अतिम सोमवारी को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालु ढोल बाजे व डीजे के भक्ति गीतों पर झूमते फतुहा गंगाघाट से जल उठाकर दनियावां, मछरियावा, हिलसा, एकंगरसराय, इस्लामपुर, हुलासगंज, होते हुए जहानाबाद के बराबर पहाड़ पर स्थित बाबा सिद्धनाथ के मंदिर में पैदल पहुच सोमवार को जलाभिषेक करेंगे. इस मौके पर चंदन कुमार, बबलू कुमार, रवि, शिव कुमार शर्मा उर्फ राजीव रंजन, सुरज कुमार, रजनीश ठाकुर, नीरज कुमार, रोहित कुमार, गोलू, शंकर प्रिया, पंकज कुमार आदि लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें