डॉ विनीता बनीं रेउता उच्च माध्यमिक विद्यालय की एचएम

अरियरी प्रखंड के नव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रेउता में नए प्रधानाध्यापक के रूप में बीपीएससी द्वारा चयनित डॉ विनीता प्रिया ने अपना योगदान दिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 21, 2025 9:11 PM
feature

अरियरी.अरियरी प्रखंड के नव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रेउता में नए प्रधानाध्यापक के रूप में बीपीएससी द्वारा चयनित डॉ विनीता प्रिया ने अपना योगदान दिया. इसके पूर्व मो. एखलाक अहमद प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य कर रहे थे. योगदान के उपरांत इन्होंने विद्यालय की क्रियाकलापों से अवगत होने के साथ-साथ उपस्थित बच्चों से मिलकर विद्यालय को और बेहतर बनाने तथा नियमित रूप से विद्यालय आने की सलाह दी. इसके बाद विद्यालय परिवार के साथ बैठकर परिचय प्राप्त किया. साथ ही इन्होंने शिक्षकों से भी हर संभव सहायता व सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि मेरा पूरा प्रयास होगा कि विद्यालय एक सुसज्जित परिवार की तरह संचालित हो. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक हरेराम कुमार, संजय कुमार, कनक भारती के अलावा शिक्षक व स्कूली बच्चे व गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version