बिहारशरीफ. हरनौत क्षेत्र में दो दिनों से हो रही लगातार रुक-रुक कर बारिश ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. हरनौत फीडर से जुड़े अधिकांश गांवों व बाजार क्षेत्रों में बिजली की आवाजाही बनी हुई है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गांवों में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह ठप है. कई स्थानों पर रातभर अंधकार पसरा रहता है. उपभोक्ताओं ने बताया कि बारिश तेज होते ही बिजली कट जाती है और बारिश रुकने के बाद कभी-कभी थोड़ी देर के लिए बिजली आती है, फिर गायब हो जाती है. खासकर रात के समय बिजली का इंतजार करना अब आम बात हो गई है. बिजली कटौती का असर इतना गहरा है कि ग्रामीणों को मोबाइल चार्ज करने के लिए बाजार की दुकानों का सहारा लेना पड़ रहा है. छात्र-छात्राओं की पढ़ाई, किसानों के सिंचाई कार्य, और घरेलू कामकाज सभी प्रभावित हो रहे हैं. बिजली संकट के कारण पेयजल आपूर्ति हेतु लगाए गए नल-जल योजना के मोटर भी बंद पड़े हैं. कई गांवों में लोगों को पेयजल की भी समस्या झेलनी पड़ रही है. उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि शाम के बाद बिजली विभाग के कर्मियों का फोन तक रिसीव नहीं होता. शिकायतों के बाद भी अब तक सुधार की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है. ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की है. साथ ही यह भी कहा कि बिजली विभाग को रात्रि सेवा के दौरान अलर्ट रहकर त्वरित मरम्मत की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि आम जनता को राहत मिल सके. स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो वे बिजली विभाग कार्यालय का घेराव करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें