भाजपा का संगठन की मजबूती पर बल

भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार को नालंदा विधानसभा क्षेत्र में बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 25, 2025 9:36 PM
feature

सिलाव. भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार को नालंदा विधानसभा क्षेत्र में बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम नालंदा सिटी होटल में हुआ, जिसका उद्देश्य पार्टी संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करना था. कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी श्री जितेंद्र नीरज थे. उनके साथ मंच पर जिला प्रभारी श्री संजय कुमार ””””””””मुन्ना””””””””, भाजपा नालंदा के जिला अध्यक्ष श्री राजेश कुमार, तथा नालंदा क्षेत्र के भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशुतोष कुमार ने कुशलता पूर्वक किया. इस अवसर पर भाजपा की सक्रिय महिला नेता शाबाद देवी, खुशबू देवी सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मंच पर मौजूद रहे. इस बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला में नालंदा विधानसभा क्षेत्र के सभी 339 बूथों से आए बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रमुख एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. सभी ने संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति साझा की और आगामी चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने हेतु बूथ स्तर पर प्रभावी कार्य योजना पर चर्चा की. मुख्य अतिथि जितेंद्र नीरज ने अपने संबोधन में कहा, “भाजपा का सबसे मजबूत आधार उसका बूथ है. जब तक हर बूथ जीतेगा, तब तक पार्टी की जीत सुनिश्चित रहेगी. बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को संगठित और सशक्त बनाना आज की आवश्यकता है. जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, संगठन की ताकत ही हमारी जीत की कुंजी है. नालंदा की धरती से हम सब मिलकर भाजपा को और भी सशक्त बनाएंगे. कार्यशाला के दौरान संगठन के विभिन्न पहलुओं पर संवाद, सुझाव और योजनाओं का आदान-प्रदान हुआ. कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में नालंदा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का परचम लहराने के लिए बूथ स्तर से पूरी ताकत झोंक देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version