बिहारशरीफ. कृषि ज्ञान वाहन जिले के हरेक पंचायतों में पहुंचेगी और वहां के किसानों को आधुनिक खेती एवं कृषि विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी देगी. बुधवार को इस ज्ञान वाहन को यहां से डीएओ डॉ. नितेश कुमार एवं संयुक्त निदेशक शष्य राकेश रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर डीएओ डॉ. कुमार ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों के दो-दो पंचायतों में किसानों को मक्का, मोटे अनाज, दलहन, तेलहन, सब्जियों एवं फलों आदि की आधुनिक खेती की जानकारी देने तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित कृषक हितकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से इस कृषि ज्ञान वाहन को रवाना किया गया है. तत्पश्चात, जिला कृषि कार्यालय सभागार में जिला स्तर पर कृषि विभाग अंतर्गत कार्यरत सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. उक्त बैठक में जिले में आच्छादन, बीज वितरण एवं किसानों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्धता के लिये निदेशित किया गया. इस कार्यक्रम में उप निदेशक, कृषि अभियंत्रण, अभिमन्यु कुमार, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण संतोष कुमार, कुन्दन किशोर आर्य, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, बिहारशरीफ, मुकेश कुमार अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, राजगीर एवं चन्द्र आलोक कुमार व अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, हिलसा आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें