बहू की हत्या मामले में ससुर गिरफ्तार

बहु की हत्या मामले में बरबीघा पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान खोजागाछी गांव निवासी 52 बर्षीय अकलू मांझी के रूप में किया गया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 12, 2025 9:45 PM
feature

बरबीघा. बहु की हत्या मामले में बरबीघा पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान खोजागाछी गांव निवासी 52 बर्षीय अकलू मांझी के रूप में किया गया है. छापेमारी का नेतृत्व थाना के सब इंस्पेक्टर बलराम कुमार ने किया. बलराम कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष नवंबर महीने में आरोपी अकलू मांझी ने अपनी बहू की हत्या कर दी थी. मामले को लेकर गया जिला के मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बालमबीघा गांव निवासी गोवर्धन मांझी की पत्नी तथा लड़की की मां चंद्रमणि देवी ने बरबीघा थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. मामले को लेकर मृतका के पति चंदन मांझी, उसके ससुर अकलू मांझी, सास रिनता देवी, तथा देवर सतपाल कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. घटना के बाद से ही सभी आरोपी घर से फरार चल रहे थे. सब इंस्पेक्टर बलराम कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अकलू मांझी चोरी चुपके अपने घर आया हुआ है. सूचना के आलोक में बुधवार की रात्रि पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को घर से ही धर दबोचा. गुरुवार को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.वही थाना अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version