शेखपुरा. समाहरणालय के मंथन सभागार में डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में ’’जनता के दरबार’’ का आयोजन किया गया. इसमें कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए.जिसमें मारपीट का मामला,बिजली बिल में सुधार चालक का भुगतान, केस उठाने का मामला,बिजली बिल जमा कराने,जमाबंदी रद्दीकरण का मामला, रास्ता अवरूद्ध करना, चयन का मामला आदि से संबंधित मामले प्राप्त हुए.अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद निवासी छठू रजक द्वारा बताया गया है कि मुझे मेरा पुत्र एवं उसकी पत्नी के द्वारा मेरे साथ मारपीट करता है. एवं खाना भी नहीं देता है. शेखपुरा नगर परिषद् के खीरी पोखर निवासी राजकुमार ने बताया कि मेरा बिजली बिल ज्यादा दे दिया गया है जिसे सुधार करने का अनुरोध करते हैं. इसी तरह से अन्य फरियादियों ने भी अपनी बातें रखी.
संबंधित खबर
और खबरें