Women’s Asian Hockey Champions Trophy: भारत की लगातार चौथी जीत, चीन को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

Women's Asian Champions Trophy: महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने चीन को 3-0 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.

By Anand Shekhar | November 16, 2024 9:27 PM
an image

Women’s Asian Hockey Champions Trophy: गत चैम्पियन भारत ने शनिवार को महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करते हुए ओलिंपिक रजत पदक विजेता चीन को 3-0 से मात दे दी है. इस जीत के साथ ही भारतीय महिला हॉकी टीम ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

किसने मैच में कब किया गोल

भारत की ओर से संगीता कुमारी ने 32वें मिनट में शानदार मैदानी गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई. इसके बाद कप्तान सलीमा टेटे ने 37 वें मिनट में भारतीय टीम की तरफ से दूसरा गोल किया. टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर दीपिका ने 60वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए टीम की जीत को यादगार बना दिया.

भारत की लगातार चौथी जीत

विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज चीन को हराकर भारत ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद भारतीय टीम चार मैचों में आठ अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है. जबकि चीन चार मैचों में छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है.

रविवार को जापान से होगा मुकाबला

भारतीय टीम अब सेमीफाइनल से पहले अपना आखिरी मैच रविवार को जापान के खिलाफ खेलेगी. यह मैच शाम 4:45 बजे शुरू होगा. टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है और प्रशंसकों को उम्मीद है कि भारतीय टीम अपराजित रहकर सेमीफाइनल तक पहुंचेगी और वहां भी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

Also Read: Ranji Trophy: मोहम्मद शमी के 7 विकेट के दम पर बंगाल ने 15 साल बाद मध्य प्रदेश को हराया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version