हिलसा. शुक्रवार को हिलसा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय अकबरपुर, रेडी सहित आधा दर्जन स्कूल में संचालित समर कैंप का बीआरपी अनीश कुमार पाठक के द्वारा निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में समर कैंप में घर बुलाकर बच्चों को लाने के लिए जीविका के स्वयंसेवक कक्षा संचालन को कहा है, टोला सेवक राजेश चौधरी, किशोर मांझी, सरयुग मांझी, जीविका दीदी रूपा कुमारी, के साथ मध्य विद्यालय अकबरपुर में बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इस दौरान बीआरपी अनीश कुमार पाठक ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी में समर कैंप का आयोजन किया गया है. यह 20 जून तक संचालित होगा सुबह के डेढ़ घंटे तक पठन-पाठन करवाया जाता है. समर कैंप के माध्यम से कक्षा पांच और छह के बच्चों को गणितीय कौशल, चित्रकारी, गीत-संगीत आदि की जानकारी दी जा रही है. इसमें बच्चों ने चित्रकारी बनाने के लिए विषय दिया गया है. बच्चों ने भारत माता का आकर्षक फोटो, आपरेशन सिंदूर, भारतीय सेना जैसे विषय पर पेंटिंग तैयार कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. इस अवसर पर गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया. समर कैंप में देश भक्ति गीतों को विभिन्न भाषाओं में गाकर बच्चों को सुनाया गया. इसके साथ ही बच्चों को विशिष्ट वाद्य यंत्रों से भी परिचय कराया गया. स्थानीय चित्रकारी शैलियां व वस्तु कलाकृतियों की जानकारी दी गयी. प्रत्येक कैंप में 10 से 15 बच्चों को शामिल किया गया है. इसमें एनसीसी कैडेट, शिक्षा सेवक, पॉलिटेक्निक व, जीविका दीदी सहित अन्य युवा वर्ग में सहयोग कर रहे.
संबंधित खबर
और खबरें