भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, लोग परेशान

आग उगलती सूर्य की किरणों की तपिश और जमीन से उठती गर्म हवाओं के बीच लोग सन स्ट्रोक की तबाही झेलने को विवश हैं.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 11, 2025 9:35 PM
feature

शेखपुरा. आग उगलती सूर्य की किरणों की तपिश और जमीन से उठती गर्म हवाओं के बीच लोग सन स्ट्रोक की तबाही झेलने को विवश हैं. भीषण गर्मी से लोगों की दिनचर्या बेपटरी हो गई है. लंबे समय से चल रही प्रचंड गर्मी एवं तीखी धूप के प्रकोप से जिले का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सुबह सात बजे के बाद से बाहर निकलने में तीखी धुप का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यालय की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया गर्मी की तपिश बढ़ती गई. स्थानीय बाजार में लोगों की आवाजाही गर्मी के कारण नगण्य होने से दुकानदार भी परेशान हैं.लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में कैद रहे. जानकारी हो कि मई माह शुरू होते ही प्रचंड गर्मी का कहर लगातार जारी है. गर्म हवा के बीच लू का कहर भी जारी है. तापमान अधिक रहने के कारण घरों में बिछावन भी गर्म हो रहा है. पंखा से भी गर्म हवा निकल रही है. शीतल पेय पदार्थो की बढ़ी डिमांड लगातार बढ़ रही गर्मी ने शीतल पेय पदार्थों की दुकानों पर लोगों की भीड़ बढ़ा दी है. ठंडा पानी व आइसक्रीम का बाजार भी चढ़ गया है. शहर में इन दिनों दोनों ही आइटम की डिमांड बढ़ गई है. पेयजल की बढ़ती किल्लत से वाहनों से ठंडे पानी के जार घर-घर पहुंचाए जा रहे हैं. शहर में ठंडे पानी की बोतल और बर्फ की बिक्री बढ गई है. 40 फीसद पानी की बोतल छोटी दुकानों पर बिकती हैं. ऐसे में बोतल पानी को ठंडा करने के लिए बर्फ की डिमांड भी बढ़ गई है. भीषण गर्मी से बेहाल पशु-पक्षी पानी खोजते फिर रहे हैं. पिछले एक पखवारा से पारा चढ़ गया है. मनुष्य तो किसी तरह पानी की व्यवस्था कर ले रहे हैं, लेकिन पशुओं के लिए परेशानी बनी हुई है. पालतू जानवर या अन्य जानवर, पक्षी पानी को खोजते हुए काफी दूर-दूर तक निकल जा रहे हैं. पानी का करें अधिक सेवन चिकित्सक की मानें तो बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें. पानी का अधिक सेवन करें. पूरा शरीर ढका हुआ कपड़ा पहनकर ही घर से बाहर निकलें. तापमान बढ़ने एवं तीखी धूप के कारण सन स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है. इसका असर लोगों पर भी पड़ने लगा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version