राजगीर. प्रखण्ड के झालर, बड़ाकर, अंडवस, अमीर गंज, नोनही कहटा एवं अन्य गांवों में रविवार को मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया. ताजिया जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए. पारंपरिक वेशभूषा में युवाओं ने ढोल-नगाड़े और तलवारबाजी के प्रदर्शन के साथ मातम मनाया. विभिन्न गांवों से निकले जुलूसों का संगम मुख्य मार्गों पर हुआ, जहां लोगों ने हुसैन की शहादत को याद करते हुए गम का इज़हार किया। इस अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन सतर्क रहा. राजगीर और छबिलापुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल की व्यापक तैनाती की गई है. संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही. ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है. ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. प्रशासन एवं स्थानीय समाजसेवियों के सहयोग से मुहर्रम का यह जुलूस पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. सभी समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे को सहयोग कर आपसी भाईचारे का उदाहरण प्रस्तुत किया.
संबंधित खबर
और खबरें