biharsharif news : जिले में आधे से अधिक आधार सेंटर का आइडी ब्लाॅक

biharsharif news : प्रशासन ने की जिला समन्वयक की शिकायत, पर नहीं हुई कार्रवाई, 34 में सिर्फ 16 प्रखंड कार्यालयों में ही एक्टिव है आधार सेंटर, जिला मुख्यालय, अनुमंडल, नगर निगम, डाक विभाग से लेकर अधिकांश बैंक में बंद पड़ा है आधार सेंटर

By SHAILESH KUMAR | April 8, 2025 10:11 PM
an image

बिहारशरीफ. जिले में आधा से अधिक आधार सेंटर का आइडी ब्लॉक हो गया है. वर्तमान में 34 में से सिर्फ 16 आधार सेंटर एक्टिव है. जिला मुख्यालय से लेकर सभी प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, नगर निगम, डाक विभाग से लेकर अधिकांश बैंक कार्यालयों में भी आधार कार्ड नहीं बन रहे. अभी नामांकन और सरकारी योजनाओं का सीजन चल रहा है. राशन कार्ड केवाइसी, पीएम आवास सर्वेक्षण से लेकर अन्य सभी योजनाओं में आधार नंबर की अनिवार्यता कर दी गयी है. फिलहाल बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए अभिभावक चिंतित दिख रहे हैं. गिरियक, कतरीसराय, परवलपुर और थरथरी प्रखंड में कई माह से आधार सेंटर बंद चल रहे है़ आधार सेंटर के जिला समन्वयक के खिलाफ कार्रवाई का पत्र लिखने के बावजूद कंपनी कोई पहल नहीं कर रही है. डीआरडीए कार्यालय, सदर अनुमंडल कार्यालय, डाक कार्यालय, नगर निगम समेत कई जिला व अनुमंडलस्तरीय कार्यालय का आधार सेंटर का आइडी महीनों से ब्लॉक है. प्रशासन ने आधार सेंटरों के बीच सही से समन्वय नहीं रखने के आरोप में तीन माह पहले ही जिला समन्वयक के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र तक लिख चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

प्रखंडवार आधार सेंटर संचालक

अस्थावां : त्रिभुज कुमार

बिंद : गुलशन कुमारसिलाव : सुनील कुमार

एकंगसराय : सूरज कुमारराजगीर : अजीत कुमार

बिहाशरीफ : राजेश कुमारहरनौत : सतीश कुमार

सरमेरा : बबलु कुमार

आधार सेंटर ब्लॉक होने के कारण

क्या कहते हैं अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version