बिहारशरीफ. जिले में आधा से अधिक आधार सेंटर का आइडी ब्लॉक हो गया है. वर्तमान में 34 में से सिर्फ 16 आधार सेंटर एक्टिव है. जिला मुख्यालय से लेकर सभी प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, नगर निगम, डाक विभाग से लेकर अधिकांश बैंक कार्यालयों में भी आधार कार्ड नहीं बन रहे. अभी नामांकन और सरकारी योजनाओं का सीजन चल रहा है. राशन कार्ड केवाइसी, पीएम आवास सर्वेक्षण से लेकर अन्य सभी योजनाओं में आधार नंबर की अनिवार्यता कर दी गयी है. फिलहाल बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए अभिभावक चिंतित दिख रहे हैं. गिरियक, कतरीसराय, परवलपुर और थरथरी प्रखंड में कई माह से आधार सेंटर बंद चल रहे है़ आधार सेंटर के जिला समन्वयक के खिलाफ कार्रवाई का पत्र लिखने के बावजूद कंपनी कोई पहल नहीं कर रही है. डीआरडीए कार्यालय, सदर अनुमंडल कार्यालय, डाक कार्यालय, नगर निगम समेत कई जिला व अनुमंडलस्तरीय कार्यालय का आधार सेंटर का आइडी महीनों से ब्लॉक है. प्रशासन ने आधार सेंटरों के बीच सही से समन्वय नहीं रखने के आरोप में तीन माह पहले ही जिला समन्वयक के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र तक लिख चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें