Home बिहार बिहारशरीफ प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राज्यसभा सांसद ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राज्यसभा सांसद ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक

0
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राज्यसभा सांसद ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक

शेखपुरा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार दौरे पर भागलपुर आ रहे हैं. इस दौरान व्ह भागलपुर में किसान सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा होगा. इस को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने शेखपुरा में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. जिसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल के साथ कई प्रमुख लोगों की मौजूदगी रही. इस दौरान राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने कहा कि भागलपुर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शेखपुरा से सैकड़ों कार्यकर्ता भागलपुर जायेंगे. इसकी तैयारी जोरों से चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के कल्याण एवं उनकी खुशहाली के लिए किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त जारी करेंगे. इस योजना के तहत देश भर के नौ करोड़ 80 लाख किसानों को लाभ मिलेगा, जिसमें बिहार के 80 लाख किसान भी शामिल होंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में भागलपुर पहुंचने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारत सर्वशक्तिमान बन चुका है. इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. एक समय था जो पूरे बिहार में तेल पिलावन लाठी घुमावन का समय हुआ करता था. अब किसानों के लिए सौगात देने की बात कही जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल राज्य को मजबूत करने यहां पहुंच रहे हैं. ताकि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी का डंका बजे और सभी समाज को संबल प्रदान हो. वहीं इस मौके पर भाजपा के सांसद प्रतिनिधि विपिन कुमार मंडल, शंभू पासवान, भाजपा नेता रोहित कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष नवीन कुमार, पूर्व नगर उपाध्यक्ष पवन सहित सैकड़ों लोगों की मौजूदगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version