इसलामपुर. खोदागंज थाना क्षेत्र के एक गांव मे ससुरलवालों ने दहेज के खातिर विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव गायब कर दिये जाने का मामला प्रकाश मे आया है. इसलामपुर थाना क्षेत्र के तहवलविगहा गांव के पीड़िता के पिता अखिलेश यादव ने खोदा गंज थाना मे मृतका के पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है. जिसमे आरोप लगाया है कि मै पुत्री शोभा कुमारी की शादी विगत वर्ष 2003 मे सामर्थ्य के अनुसार दान स्वरुप उपहार देकर अकुरीपर गांव के नारों यादव के साथ किया था. शादी के वाद ससुराल वाले दहेज मे अतिरिक्त दो लाख रुपया और एक मोटरसाइकिल की मांगकर नैहर से लाने के लिए पुत्री को प्रताड़ित करते थे. समझाने – बुझाने पर मामला शांत हो गया था. मांगे पूरी नही होने पर ससुराल वालों ने पुत्री की हत्या कर शव गायब कर देने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने वताया कि घटना की छान वीन की जा रही है. आरोपियों को धड़ पकड़ के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें