Nalanda News: कोर्ट से घर लौट रहे मुंशी को बीच रास्ते से जबरन उठाकर ले गए मंडप, मारपीट कर कराया पकड़ौआ विवाह

Nalanda News: बिहारशरीफ़ कोर्ट से कार्य ख़त्म कर एक मुंशी बाइक से घर जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी जबरन शादी करा दी गई. घायल युवक को इलाज के लिए रहुई के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

By Radheshyam Kushwaha | December 10, 2024 6:48 PM
an image

Nalanda News: बिहार के नालंदा जिले से एक पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. बिहारशरीफ सिविल कोर्ट के मुशी अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान उसे बीच रास्ते से जबरन उठकर उसकी शादी करा दी गई है. जबरन विवाह कराए जाने का विरोध करने पर मुंशी के साथ मारपीट की गयी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह पूरा मामला रहुई थाना इलाके के जगनंदनपुर गांव का है. युवक के परिवार वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. हालांकि पुलिस मामले की जांज कर रही है.

बिहारशरीफ सिविल कोर्ट में मुंशी का काम करता है युवक

पीड़ित युवक बिहारशरीफ सिविल कोर्ट में मुंशी के तौर पर कार्यरत है. युवक रहुई थाना क्षेत्र के हवनपुरा गांव निवासी सुरेंद्र यादव का पुत्र लवकुश है. लवकुश प्रतिदिन की तरह काम कर अपने घर को लौट रहा था. इस दौरान भंडारी गांव के समीप कुछ लोगों ने जबरन उसे अगवा कर लिया और जगनंदनपुर गांव ले गए, जहां पर लवकुश की जबरन शादी करवा दी. काफी देर बाद जब युवक अपने घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की. इसी दौरान बेटे के अगवा किए जाने की बात पता चली. इसके बाद युवक के पिता सुरेंद्र यादव ने थाना में लिखित शिकायत की.

Also Read: Naxalite Arrest: लखीसराय से वांछित नक्सली गिरफ्तार, पिछले 6 वर्षों से चल रहा था फरार

पिता ने थाने में दी शिकायत तो युवक को छुड़ा लाई पुलिस

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जगनंदनपुर गांव पहुंचकर युवक को छुड़ाकर अपने साथ थाना लाई, इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. युवती के परिवार वालों का कहना है कि वह लड़की से मिलने के लिए गांव आया था. दोनों को एक साथ देख परिवार वालों ने शादी कर दी. युवक के बयान के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version