बिहारशरीफ. विगत चार वर्षों से सरकारी विद्यालयों में संचालित निपुण बिहार कार्यक्रम कक्षा एक से लेकर तीन तक के बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को बढ़ाने में काफी मदद मिली है. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसाओं के आलोक में मिशन निपुण भारत का शुभारंभ 5 जुलाई 2021 को भारत सरकार के द्वारा किया गया था. इसके तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) के कौशलों को कक्षा एक से तीन तक के बच्चों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बिहार सरकार के द्वारा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मिशन निपुण बिहार संचालित किया जा रहा है. इसके तहत लक्ष्य को ससमय पूरा करने के लिए सरकारी विद्यालयों में कई गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. पांच जुलाई 2025 को मिशन निपुण बिहार (भारत) के चार वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर जिला एवं विद्यालय स्तर पर निपुण बिहार से जुड़े हितधारकों के साथ मिलकर पांच जुलाई को निपुण दिवस आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर विद्यालय एवं जिला स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. इसके तहत निपुण लक्ष्य एवं निपुण लोगो का प्रदर्शन कर हितधारकों को कार्यक्रम के प्रति जागरुक किया जायेगा. जिले के सभी विद्यालयों में निपुण बिहार लोगो एवं निपुण लक्ष्य का प्रदर्शन भी किया जायेगा. जिला कार्यालय एवं प्रखंड संसाधन केंद्रों के भवन के बाहर भी प्रमुखता से निपुण लोगो एवं लक्ष्य का प्रदर्शन किया जायेगा. इस अवसर पर जिला समाहरणालय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर निपुण बिहार से संबंधित बैनर तथा होर्डिंग प्रदर्शित किए जायेंगे. इसी प्रकार के बैनर- होर्डिंग प्रखंड संसाधन केंद्रों एवं प्रखंड कार्यालयों में भी प्रदर्शित किये जायेंगे. निपुण छात्रों-शिक्षकों को किया जायेगा सम्मानित : निपुण दिवस के अवसर पर स्कूलों में चेतना सत्र के दौरान निपुण गीत बजाया जाएगा. वर्ग 1 से 3 तक के ऐसे निपुण बच्चे जिन्होंने भाषा और गणित की कक्षावार दक्षताएं प्राप्त कर ली हैं, उनको मैं हूं निपुण बैज से सम्मानित किया जायेगा. इसके साथ ही साथ कक्षा एक से तीन तक में पढ़ाने वाले निपुण शिक्षकों को चिह्नित कर उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा. ऐसे शिक्षकों को निपुण शिक्षक के रुप में जिला एवं राज्य स्तर पर भी सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम के आयोजन के लिए डीइओ द्वारा सभी प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिये गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें