चंडी. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर आज गुरुवार को चंडी के चिरैया पुल के नजदीक बिजली कार्यालय में कैम्प का आयोजन किया जायेगा. कैंप को लेकर जेइ मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा देय अनुदान के तहत भिन्न भिन्न विद्युत भार के लिए घरेलू ग्रिड संयोजित रूफटॉप संयंत्र के अधिष्ठापन को लेकर योजना लायी गयी. योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक उपभोक्ताओं को कंज्यूमर आईडी के साथ आधार कार्ड व बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जमा करना होगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका मकसद घर-घर सोलर पैनल लगवाकर बिजली उत्पादन को बढ़ावा देना है. इसके तहत घरों की छत पर सोलर पैनल स्थापित किये जाते हैं. योजना का लाभ यह है कि इससे घरेलू बिजली खर्च में भारी कमी आती है और उपभोक्ता अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचकर आमदनी भी कर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें