पत्नी की 19वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पहुंचेंगे कल्याण बिगहा, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बुधवार को अपने गृह गांव कल्याण बिगहा पहुंचेंगे. यहां वे अपनी पत्नी स्वर्गीय मंजू देवी की 19वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होंगे

By AMLESH PRASAD | May 13, 2025 11:28 PM
an image

चंडी. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर आज गुरुवार को चंडी के चिरैया पुल के नजदीक बिजली कार्यालय में कैम्प का आयोजन किया जायेगा. कैंप को लेकर जेइ मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा देय अनुदान के तहत भिन्न भिन्न विद्युत भार के लिए घरेलू ग्रिड संयोजित रूफटॉप संयंत्र के अधिष्ठापन को लेकर योजना लायी गयी. योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक उपभोक्ताओं को कंज्यूमर आईडी के साथ आधार कार्ड व बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जमा करना होगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका मकसद घर-घर सोलर पैनल लगवाकर बिजली उत्पादन को बढ़ावा देना है. इसके तहत घरों की छत पर सोलर पैनल स्थापित किये जाते हैं. योजना का लाभ यह है कि इससे घरेलू बिजली खर्च में भारी कमी आती है और उपभोक्ता अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचकर आमदनी भी कर सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version