Home बिहार बिहारशरीफ रंगदारी मांगने के आरोप में एक गिरफ्तार

रंगदारी मांगने के आरोप में एक गिरफ्तार

0
रंगदारी मांगने के आरोप में एक गिरफ्तार

बिहारशरीफ. रहुई थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह कार्रवाई भेंडा गांव के एक किसान की शिकायत के आधार पर की गई. थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले भेंडा गांव निवासी किसान शैलेंद्र प्रसाद से गांव के ही दो लोगों ने उनकी हार्वेस्टर मशीन से गेहूं मैजिनी के लिए रंगदारी की मांग की थी. इस संबंध में पीड़ित किसान ने रहुई थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित जांच-पड़ताल करते हुए आरोपी लोहा यादव को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दूसरे आरोपी की पहचान की जा चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version