हरनौत के रेफरल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न

हरनौत प्रखंड अंतर्गत कल्याण बिगहा स्थित रेफरल अस्पताल में मंगलवार को रोगी कल्याण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

By AMLESH PRASAD | June 3, 2025 10:21 PM
an image

बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड अंतर्गत कल्याण बिगहा स्थित रेफरल अस्पताल में मंगलवार को रोगी कल्याण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सह समिति अध्यक्ष उज्जवल कांत ने की. इस बैठक में अस्पताल के कार्यों की समीक्षा की गयी और मरीजों की बेहतर सेवा-सुविधाओं को लेकर कई ठोस निर्णय लिये गये. समिति के सदस्य चंद्रोदय कुमार ने जानकारी दी कि बैठक की शुरुआत में पिछली बैठक की कार्यवाही को सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इसके बाद विगत बैठक में लिये गये प्रस्तावों की प्रगति की समीक्षा की गयी. अस्पताल में पेयजल सुविधा को दुरुस्त करने हेतु आरओ सिस्टम लगवाने, प्रत्येक वार्ड में आवश्यकतानुसार लाइट और पंखे लगाने, तथा स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. बैठक के उपरांत समिति के सदस्यों ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, मरीजों की सुविधाएं, वार्ड की स्थिति और बुनियादी ढांचे का भी जायजा लिया. सदस्यों ने पाया कि कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है, जिस पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. बैठक में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह समिति सचिव डॉ. राकेश रंजन के साथ-साथ समिति सदस्य रौशन कुमार, डॉ चंद्रभूषण, अवधेश सिंह, शिवाकांत पांडे, धर्मशिला कुमारी एवं कोषमा देवी भी उपस्थित रहे. बैठक में लिये गये सभी निर्णय रोगियों की सुविधा और अस्पताल की सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है. समिति ने आश्वस्त किया है कि आने वाले दिनों में सभी प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version