श्मशान की जमीन की घेराबंदी के लिए लोगों ने दिया धरना

श्मशान भूमि की घेराबंदी सहित विभिन्न मांगों को लेकर इमादपुर मोहल्ले के रविदास टोला के निवासियों के द्वारा स्थानीय अस्पताल चौराहा पर धरना दिया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 26, 2025 9:49 PM
feature

बिहारशरीफ. श्मशान भूमि की घेराबंदी सहित विभिन्न मांगों को लेकर इमादपुर मोहल्ले के रविदास टोला के निवासियों के द्वारा स्थानीय अस्पताल चौराहा पर धरना दिया गया. धरने के बाद उन्होंने अपनी मांगों की सूची जिला पदाधिकारी को सौंप कर उनसे समस्या के निदान की मांग की गई. इस अवसर पर मोहल्ले के जतन राम आर्य, बाढ़ू दास, सुगन रविदास, अशोक रविदास आदि ने बताया कि इमादपुर अवस्थित श्मशान घाट की घेराबंदी कराकर इसे सुरक्षित किया जाए. इसी प्रकार गांधी हरिजन प्राथमिक विद्यालय तक सड़क निर्माण एवं विद्यालय की भूमि की जमाबंदी कायम करने की मांग शामिल है. उन्होंने बताया कि इमादपुर अनुसूचित जाति रविदास टोला में लगभग 2500 रविदास जाति की आबादी है, लेकिन इस जाति के एक भी व्यक्ति को जन वितरण प्रणाली की दुकान की अनुज्ञप्ति निर्गत नहीं की गई है. इससे मोहल्ले वासियों को काफी कठिनाई होती है. उन्होंने 11000 वोल्ट के लगभग 500 फीट बिना कवर वाले तार को कबर वाले तार से रिप्लेस करने की भी मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version