बिहारशरीफ. रेल मंत्रालय के द्वारा स्थानीय विजवनपर गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. यहां पर रेल मंत्रालय के द्वारा 9.99 करोड रुपये की लागत से अंडर पास बनायी जायेगी. इस स्थल पर अंडरपास की मांग को लेकर पूर्व में ग्रामीणों के द्वारा जबरदस्त आंदोलन चलाया गया था. ग्रामीणों की मा॔ंग पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने पहल करते हुए राजगीर-बख्तियारपुर लाइन पर एनएच- 20 के रजौली- बख्तियारपुर सेक्शन के साथ विजवनपर क्रॉसिंग के निकट एलसी- 41 एसपीएल पर एलएचएस के निर्माण कराने की मांग रेल मंत्रालय से की गयी थी. इसकी स्वीकृति प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुशंसा पर की गयी है. अंडरपास की स्वीकृति मिलने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्बारा रेलवे क्राॅसिंग के निकट ऊपरी पूल निर्माण होते ही पावापुरी रोड स्टेशन के निकट रेलवे गुमटी को रेल प्रशासन द्बारा जबर्दस्ती बंद करा दिया गया था. इससे लगभग 100 वर्ष पुराना रास्ता बंद हो गया. इससे विजवनपर गांव चार भागों में विभाजित हो गया तथा देवधा, तुंगी एवं विजवनपर के लोगों को बाजार आने- जाने के लिए लगभग पांच किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पङ रही थी. वहीं पहङपुरा, पुलिस लाइन, राणाविघा, सिपाह से लेकर देवीसराय समेत अन्य गांवों के लोगों को पावापुरी रोड स्टेशन आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. इन कठिनाइयों को देखते हुए ग्रामीणों के द्वारा अंडरपास की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था. ग्रामीणों के द्वारा विरोध स्वरूप आने वाले सभी चुनावों में वोट बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया गया था. लेकिन अब अंडरपास की स्वीकृति मिल जाने से ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है. ग्रामीणों के द्वारा इस मामले में पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर किया गया था. ग्रामीणों ने इसके विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसकी प्रति स्थानीय प्रशासन से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक भेजा गया था. लोगों के विरोध को देखते हुए अब अंडरपास की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें