बिहारशरीफ. राजगीर में आगामी 9-10 अगस्त को आयोजित होने वाली एशिया रग्बी अंडर-20 रग्बी सेवेन्स चैंपियनशिप (महिला व पुरुष) की तैयारियों को लेकर सोमवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक समाहरणालय में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक भारत सोनी तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के परामर्शी संजय सिन्हा ने संयुक्त रूप से की. यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में राजगीर खेल परिसर में आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता में नौ देशों से 16 टीमें (महिला व पुरुष) भाग लेंगी, जो राजगीर में अंतरराष्ट्रीय खेल उत्सव का नजारा प्रस्तुत करेंगी. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यह आयोजन नालंदा और बिहार के लिए गौरव का विषय है, लिहाजा सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करना होगा. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को खिलाड़ियों के आवागमन, यातायात प्रबंधन, आवास व खानपान, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सहायता, साफ-सफाई, फायर ब्रिगेड, भीड़ नियंत्रण, हेल्प डेस्क, प्रचार-प्रसार और ग्राउंड पर एक्स-रे मशीन सहित सुरक्षा इंतजाम को समय पर पूरी तरह तैयार करने का निर्देश दिया. दर्शकों के बैठने की सुविधा, खेल परिसर में दिशा सूचक बोर्ड, तथा रात्री सुरक्षा के लिए भी समुचित व्यवस्था करने पर विशेष जोर दिया गया. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्पोर्ट्स क्लब, राजगीर में सभी व्यवस्थाएं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप की जा रही हैं. आयोजन के दौरान खिलाड़ियों, कोचों, अतिथियों और दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. इस अवसर पर नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, उपनिदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन शाखा के अधिकारी, खेल अकादमी राजगीर के सहायक निदेशक, नजारत शाखा उप समाहर्ता, और अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. डीएम कुंदन कुमार ने सभी विभागों से समन्वय कर राजगीर को एक आदर्श खेल आयोजन स्थल के रूप में प्रस्तुत करने की अपील की और कहा कि यह आयोजन नालंदा की पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करेगा.
संबंधित खबर
और खबरें