बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति की चोरी

गृहस्वामी राजेश साव ने बताया कि सोमवार को पूरा परिवार भगनी की शादी में शामिल होने के लिए गया जिला के सिमरौला गये हुए थे और यहां घर में ताला लगा हुआ था़

By AMLESH PRASAD | May 13, 2025 11:35 PM
an image

हिलसा. हिलसा थाना क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है़ं योगीपुर पंचायत अंतर्गत मलांवा गांव में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर का निशाना बनाते हुए मुख्य दरवाजा के ताला तोड़कर करीब दो लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है़ गृहस्वामी राजेश साव ने बताया कि सोमवार को पूरा परिवार भगनी की शादी में शामिल होने के लिए गया जिला के सिमरौला गये हुए थे और यहां घर में ताला लगा हुआ था़ इसी दौरान घर में न रहने का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों के द्वारा घर में घुसकर चोरी कर लिया गया़ मंगलवार को पड़ोसी के द्वारा फोन के माध्यम से जानकारी दिया गया कि आपका घर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है जिसके बाद मंगलवार को आया तो देखा की घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और कमरे में सामान बिखरा पड़ा है़ उन्होंने बताया कि चोर मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर ही घर में प्रवेश किया और सभी कमरा का ताला तोड़कर कमरे में रखे ट्रंक, गोदरेज, आलमीरा को खंगाल दिया। उसमें रखा 45000 नकद, एक घर में लगा हुआ बैट्री, लैपटॉप, गहना एवं पीतल चांदी का बर्तन, कपड़ा सहित दो लाख की संपत्ति चोरी कर फरार हो गया है़ थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया घटना के संबंध में सूचना दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है. अवैध बालू लदी ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार सिलाव. थाना क्षेत्र अंतर्गत नानंद गांव के समीप गिरियक नानंद मार्ग में पंचाने नदी से अवैध बालू का खनन व उठाव कर ढुलाई कर रहे एक ट्रैक्टर को स्थानीय पुलिस के द्वारा बालू समेत जब्त किया गया़ हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले ही चालक ट्रैक्टर को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष मोहम्मद इरफान खान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अवैध रूप से बालू का खनन कर ढुलाई किया जा रहा है़ सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर तेजी से भागने लगा जिसे पुलिस पीछा किया, तब तक चालक गाड़ी छोड़कर फरार होने में सफल रहा़ जब्त ट्रैक्टर को थाना लाया गया है. इसकी सूचना खनन विभाग को दी गयी है़

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version