राजगीर से खगड़िया तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, नवादा और मुंगेर के यात्रियों को भी मिलेगा फायदा, देखें टाइम और रूट
Rajgir-Kiul Special Train: रेलवे ने राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन (03266/03265) के रूट का विस्तार कर इसे अब खगड़िया तक चलाने का निर्णय लिया है. 6 मई से 31 मई तक सप्ताह में मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को यह ट्रेन चलेगी. रेलवे के इस फैसले से राजगीर, नवादा, मुंगेर और खगड़िया के यात्रियों को फायदा मिलेगा.
By Paritosh Shahi | May 5, 2025 7:07 PM
Rajgir-Kiul Special Train: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन (03266/03265) के मार्ग का विस्तार कर इसे अब खगड़िया तक चलाने का निर्णय लिया है. यह सेवा 6 मई से 31 मई तक सप्ताह में मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित की जाएगी. यह ट्रेन अब राजगीर से किउल होते हुए खगड़िया तक जाएगी. इस नई सुविधा से राजगीर, नवादा, मुंगेर और खगड़िया के यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा.
क्या बोले पीआरओ
पीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यह सेवा मध्य बिहार के प्रमुख शहरों को आपस में जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी और इससे व्यापारिक तथा पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप पर जाकर समय-सारणी की पुष्टि कर लें. इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के डिब्बे उपलब्ध होंगे. इससे आम यात्रियों को भी किफायती यात्रा का लाभ मिलेगा.