Sarkari Naukri : बिहार में SDO-DSP के पदों पर होगी सीधी भर्ती, इतने पदों के लिए जल्द शुरू होंगे आवेदन
Sarkari Naukri: बीपीएससी 70वीं के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा. जिसके तहत डीएसपी एयर डिप्टी कैलक्टर जैसे कुल 1964 पदों पर भर्ती की जाएगी. बीपीएससी के चेयरमैन ने बीते दिनों इसे लेकर जानकारी दी थी. जल्द ही इसके लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया जाएगा.
By Anand Shekhar | September 23, 2024 4:25 PM
Sarkari Naukri: बिहार में एसडीओ, सीनियर डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी सहित कई अन्य अधिकारियों के पद पर जल्द बहाली होने जा रही है. इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा एक-दो दिनों में विज्ञापन जारी किया जाएगा. इसमें कुल 1964 रिक्तियां होंगी, जिसमें से बीपीएससी को 1929 पदों के लिए 17 विभागों की अधियाचना मिल चुकी है. इन रिक्तियों को बीपीएससी के इतिहास की सबसे बड़ी वैकेंसी बताई जा रही है.
17 नवंबर को हो सकती है परीक्षा
बीपीएससी द्वारा जारी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की 1929 रिक्तियों के अलावा दो अन्य विभागों से 35 रिक्तियां भी आने वाली हैं. जिसमें अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की 28 और उद्योग विभाग की सात रिक्तियां शामिल हैं. 12 रिक्तियां बाल विकास परियोजना की भी हैं, जिसकी परीक्षा अलग से आयोजित की जाएगी. इन पदों के लिए पीटी परीक्षा 17 नवंबर को आयोजित की जा सकती है.
कितना होगा आवेदन शुल्क
कुल 1929 में 799 पद जेनरल कैटेगरी के हैं. वहीं महिला उम्मीदवारों एक लिए 604 और स्वतंत्रता सेनानियों के पोते-पोतियों के लिए होंगे. इसके अलावा विकलांग उम्मीदवारों के लिए 66 पद होंगे. आवेदन के लिए एक माह का समय दिया जायेगा. इस दौरान अभ्यर्थियों को अपने सभी जरूरी प्रमाणपत्र बनवा लेने होंगे. उसके बाद अभ्यर्थियों को आगे मौका नहीं दिया जायेगा. अनारक्षित पुरुष का आवेदन शुल्क 600 रुपये और अनारक्षित महिला और एससी एसटी अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क 150 रुपये रहेगा.