थरथरी. प्रखंड के ग्राम पंचायत राज अस्ता अंतर्गत डीहा गांव में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. गांव के कई चापाकल पिछले दो महीनों से खराब पड़े हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी के इस मौसम में लोगों को पीने के पानी तक के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. वार्ड संख्या 12 में धर्मेंद्र पंडित के घर के पास, मकसूदन मोची के घर के पास, टोला तारणपुर में धर्मेंद्र रविदास के घर के पास तथा वार्ड संख्या 13 में मिश्री मोची के घर के पास स्थित चापाकल लंबे समय से खराब पड़े हैं. स्थानीय निवासियों ने बताया कि चापाकल खराब होने के कारण महिलाओं और बच्चों को लंबी दूरी तय कर पानी लाना पड़ रहा है. पशुओं को भी पानी न मिलने से भारी दिक्कत हो रही है. गर्मी में पानी की समस्या ने गांववासियों की परेशानी और बढ़ा दी है. इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि युगेश्वर कुमार ने बताया कि समस्या से संबंधित विभाग को अवगत कराया गया है. उन्होंने आशंका जताई कि यदि जल्द मरम्मत कार्य नहीं कराया गया, तो यह संकट और गहरा सकता है. उन्होंने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचडी) से आग्रह किया है कि चापाकलों की मरम्मत का कार्य अविलंब शुरू कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें