बिहारशरीफ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन को लेकर पूर्व तैयारी हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों सहित वरीय अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक के दौरान डीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व की सभी तैयारियाँ समयबद्ध और सुनियोजित ढंग से सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि भौतिक सत्यापन, मतदान केंद्रों की उपलब्धता, मतदाता सूची में संशोधन के लिए फॉर्म 6, 7, 8 का निष्पादन, सुरक्षा बलों की तैनाती, सीएपीएफ, ऑब्जर्वर, एएमएफ, वोटर स्लिप वितरण, ईवीएम तैयारियाँ एवं स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए. उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता सूची अद्यतन के कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न होनी चाहिए. इस अवसर पर नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें