अनुदानित दर पर बीज वितरण से होगा लाभ

प्रखंड स्थित ई-किसान भवन में शनिवार को किसानों के बीच मक्का, अरहर, मडुआ, स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न जैसी फसलों के उन्नत बीजों का वितरण किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 26, 2025 9:45 PM
feature

अस्थावां. प्रखंड स्थित ई-किसान भवन में शनिवार को किसानों के बीच मक्का, अरहर, मडुआ, स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न जैसी फसलों के उन्नत बीजों का वितरण किया गया. यह वितरण जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. नितेश कुमार की देखरेख में हुआ. डॉ. कुमार ने बताया कि अनुदानित दर पर उन्नत बीज मिलने से उत्पादकता में वृद्धि होगी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद रविदास ने बीज उपचार और संतुलित खाद उपयोग पर जोर दिया. बीजों की अनुदानित दरें इस प्रकार हैं: अरहर ₹33.80, स्वीट कॉर्न ₹723.60, बेबी कॉर्न ₹297, मक्का ₹228, मडुआ ₹64 प्रति किलो. वितरण ””””””””पहले आओ, पहले पाओ”””””””” के आधार पर किया गया, जिसमें 16% बीज अनुसूचित जाति के किसानों के लिए आरक्षित है. कार्यक्रम में बीणा कुमारी, नीलम कुमारी, रामाश्रय यादव, राजेश कुमार सहित कई किसान व कृषि समन्वयक विकास कुमार, सुरेश प्रसाद, रश्मि किरण, अंजनी कुमार आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version